इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन कार रेसिंग 25 अक्टूबर से

इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन कार रेसिंग 25 अक्टूबर से

लखनऊ : देश की एकमात्र फार्मूला वन कार रेसिंग ग्रां प्री आगामी 25 अक्टूबर से ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर आयोजित की जाएगी। प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक रंजन ने आज इस भारतीय ग्रां प्री के आयोजन की तैयारी की समीक्षा के दौरान इस सिलसिले में जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये स्थानीय प्रशासन को सख्त हिदायत दी। रंजन ने रेसिंग सम्बन्धी सभी तैयारियों और सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पेश करने का सुनहरा मौका प्रदान करती है लिहाजा यह सूबे के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट को ट्रैक एरिया, दर्शक दीर्घा, पैडाक और सर्किट से बाहर के इलाकों के तौर पर चार हिस्सों में बांटकर समुचित पुलिस बंदोबस्त करने के निर्देश भी दिये। रंजन ने कार्यक्रम में 25 हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 किलोमीटर लम्बा एंट्री रैम बनवाने के लिये 15 अक्टूबर तक का समय दिया है।

बैठक में जेपी समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क़मर अहमद ने बताया कि इस साल रेसिंग देखने के लिये लगभग 65 हजार दर्शकों के आने की सम्भावना है। इसके मद्देनजर कुल 65 हजार 514 टिकटों की बिक्री की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दर्शकों के लिये सर्किट के पास 19 हजार 439 कारों तथा दो हजार मोटरसाइकिलों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा दर्शकों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिये नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से 100 चार्टर्ड बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही शटल बस सेवा की व्यवस्था भी की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 22:05

comments powered by Disqus