इंडियन ग्रां प्री में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश : सुटिल

इंडियन ग्रां प्री में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश : सुटिल

नई दिल्ली : फोर्स इंडिया के ड्राइवर एड्रियन सुटिल के लिए यह सत्र अच्छा नहीं रहा लेकिन जर्मनी के इस रेसर का कहना है कि वह इंडियन ग्रां प्री में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे जो अगले सत्र में फार्मूला वन कैलेंडर में नहीं होगी।

सुटिल अभी तक 12 रेस में पांच अंक ही बना सके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मोनाको में रहा जहां वह पांचवें स्थान पर थे। पिरेली द्वारा टायर बदले जाने के बाद से फोर्स इंडिया के ड्राइवरों को मुश्किलें आ रही है। ब्रिटिश ग्रां प्री के बाद से वे सिर्फ दो अंक बना सके हैं।

सुटिल ने कहा, ‘मैं भारत में कामयाबी के साथ आना चाहता हूं। फिलहाल टायर बदलने से कुछ दिक्कतें आ रही है और कार का संतुलन भी बहुत अच्छा नहीं है लेकिन मुझे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। भारत में सर्किट बहुत अच्छा है और हम सर्वश्रेष्ठ फार्म में आना चाहेंगे।’ उन्होंने कहा कि अगले साल एफवन कैलेंडर में इंडियन ग्रां प्री का नहीं होना निराशाजनक है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 17:53

comments powered by Disqus