Last Updated: Saturday, August 6, 2011, 09:41

दिल्ली से सटे नोएडा में तैयार किए जा रहे बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट का निरीक्षण एक माह के लिए टल गया है. ज्ञात हो कि भारत में आयोजित किए जा रहे पहले फार्मूला वन इंडियन ग्रांड प्रीक्स के लिए नोएडा को चुना गया है.
आयोजन के निर्माण को देखने आ रहे अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट संघ, फिया के अधिकारियों को इसका निरीक्षण अगस्त के पहले सप्ताह में करना था जो अब सितंबर में होगा. हालांकि आयोजको का कहना है कि आयोजन स्थल पर लंबित कार्य का अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट संघ (फिया) के फैसले से कोई लेना देना नहीं है. निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा.
बाद में भारतीय मोटर स्पोटर्स क्लब महासंघ के अध्यक्ष, विकी चंडोक ने कहा कि हम ट्रैक निरीक्षण कराने को तैयार थे लेकिन फिया के तकनीकी निदेशक चार्ली वाइटिंग ने पुष्टि कर बताया कि वह अब 31 अगस्त को दिल्ली आएंगे.
First Published: Saturday, August 6, 2011, 15:15