इंडियन ग्रांप्री की 70 फीसदी टिकटें बिकीं - Zee News हिंदी

इंडियन ग्रांप्री की 70 फीसदी टिकटें बिकीं



ग्रेटर नोएडा : जेपी स्पोर्ट्स अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड (जेएसआईएल) ने बुधवार को कहा कि भारत में आयोजित हो रही पहली फार्मूला वन ग्रांप्री के 70 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं, जबकि कॉरपोरेट बाक्स के टिकट भी करीब-करीब समाप्त हो चुके हैं।

 

इंडियन ग्रांप्री के आयोजक जेएसआईएल ने फार्मूला वन प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए टिकटों की कीमत को आगामी रविवार (23 अक्टूबर) के दिन 20,000 रुपये तक घटा दिया है।

 

जेपीएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर गौड़ ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘कुल टिकट में से करीब 70 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं जबकि कॉरपोरेट बाक्स के भी 90 प्रतिशत टिकट निकल गए हैं।‘ उन्होंने कहा कि रेस के टिकट की काफी मांग थी, जिसके बाद कंपनी ने 23 अक्‍टूबर के दिन टिकट की कीमत घटाने का फैसला किया है। इससे इस स्टैंड की 35,000 रुपये की कीमत का टिकट 15,000 रुपये हो जाएगा।

 

क्लासिक स्टैंड का टिकट उस दिन 6500 के बजाय 4000 रुपये का मिलेगा जबकि पिकनिक स्टैंड का टिकट 3000 का हो जाएगा जिसकी सामान्य कीमत 6000 रुपये है। इसमें करीब 55 कॉरपोरेट बाक्स हैं, जिसमें प्रत्येक में 30 सीटें हैं । आयोजकों को टिकटों की बिक्री से करीब 150 करोड़ रुपये आमदनी होने का अनुमान है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 12:45

comments powered by Disqus