इंडियन ग्रांप्री की टिकट विशेष कीमत पर जारी - Zee News हिंदी

इंडियन ग्रांप्री की टिकट विशेष कीमत पर जारी



नई दिल्ली : पहली इंडियन ग्रांप्री के आयोजक जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (जेपीएसआईएल) ने भारी मांग को देखते हुए इस प्रतियोगिता के टिकटों के अपने आरक्षित कोटे को विशेष कीमत पर जारी करने का फैसला किया है। ग्रैंडस्टैंड के तीन दिन के टिकट की कीमत 35 हजार रुपये हैं, लेकिन यहां से अब अंतिम दिन की मुख्य रेस को केवल 15 हजार रुपये खर्च करके देखा जा सकता है।

 

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट की क्षमता एक लाख दस हजार दर्शकों की है, जिसमें से 20 हजार दर्शक ग्रैंडस्टैंड में बैठ सकते हैं। क्लासिक स्टैंड की एक टिकट की कीमत अब रेस वाले दिन के लिए 4000 रुपये होगी जबकि यह तीन दिन के लिए 6500 रुपये थी। इनमें शुक्रवार का अभ्‍यास सत्र और शनिवार का क्वालीफाइंग भी शामिल है। इसी तरह से अब पिकनिक स्टैंड का टिक 6000 के बजाय 3000 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है।

 

ग्रैंडस्टैंड के करीब स्थित प्रीमियर स्टैंड के टिकटों पर हालांकि यह लागू नहीं होगा। इसके टिकटों की कीमत 12,500 रुपये है। सामान्य टिकट जहां तीन दिन 28, 29, और 30 अक्‍टूबर को मान्य होगा, वहीं विशेष टिकट केवल अंतिम दिन ही मान्य होगा।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 14:43

comments powered by Disqus