Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 19:51
इंडियन वेल्स (अमेरिका): स्टार टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और सानिया मिर्जा के अपनी स्पर्धाओं के पहले राउंड में मिली हार से एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।
भूपति और कनाडा के डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीय जोड़ी को पुरुष युगल स्पर्धा में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और कनाडा के मिलोस राओनिच की जोड़ी से 4-6, 6-7 (4) से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।
रोहन बोपन्न भी अपने अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम के साथ इसी स्पर्धा के पहले राउंड में बाहर हो गये थे।
महिला युगल में सानिया और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की आठवी वरीय जोड़ी को शुरूआती राउंड के मुकाबले में अमेरिका की लिजा रेमंड और आस्ट्रेलिया की सांमथा स्टोसुर से 7-6 (8), 3-6 , 6-10 से पराजय मिली।
सोमदेव देववर्मन क्वालीफायर के पहले राउंड में मिली हार से पुरुष एकल के मुख्य ड्रा में नहीं पहुंच सके थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 19:51