Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 08:06

इंडियन वेल्स (अमेरिका) : भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और रूस की एलीना वेस्नीना की जोड़ी विजय अभियान को जारी रखते हुए बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दूसरी ओर, पुरुषों की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक की जोड़ी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकरिक वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सानिया और वेस्नीना की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश करने वाली अर्जेटीना की जिसेला डूल्को और पाओला सुआरेज की जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित किया।
सेमीफाइनल में सानिया और वेस्नीना की जोड़ी का सामना चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हराडेका की जोड़ी से होगा। चेक जोड़ी ने इटली की सारा ईरानी और रोबर्टा विंसी को 6-2, 7-6(4) से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई। दूसरी ओर, पुरुषों की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन के मार्क लोपेज और राफेल नडाल की जोड़ी ने पेस और स्टेपानेक की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 7-6(5) से शिकस्त दी।
पुरुषों की एकल स्पर्धा में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक, स्पेन के राफेल नडाल और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए हैं। एकल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में जोकोविक ने स्पेन के पाब्लो एंडूजार को 6-0, 6-7(5), 6-2 से पराजित किया। वर्ष 2008 और पिछले वर्ष के चैम्पियन जोकोविक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन के निकोलस अल्माग्रो से भिड़ेंगे। अल्माग्रो ने चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को 6-4, 6-0 से हराया।
विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने यूक्रेन के एलेक्जेंद्र डोल्गोपोलोव को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। अगले दौर में नडाल का सामना अर्जेटीना के डेविड नलबैंडियन से होगा। नलबैंडियन ने फ्रांस के जो-विल्फ्रेड सोंगा को 3-6, 7-5, 6-3 से हराया।
कुल 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने ब्राजील के थॉमस बेलूची को 3-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना जुआन मार्टिन डेल पोटरो और डेनिस इस्तोमिन के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
महिला वर्ग में, विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं। मौजूदा आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन अजारेंका ने एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का को 6-0, 6-2 से पराजित किया। एक अन्य मुकाबले में जर्मनी की अंगेलिक केरबर ने चीन की ली ना को 6-4, 6-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 13:36