Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 04:35
नई दिल्ली : भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज से यहां शुरू हो रहे इंडिया ओपन सुपर सीरिज टूर्नामेंट में खिताब जीतने के लिए उतरेंगी। ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होने के नाते यह टूर्नामेंट भारत के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वे लंदन का टिकट हासिल कर सकते हैं।
लंदन ओलंपिक में जगह सुनिश्चित कर चुकीं साइना इंडिया ओपन जीतने को बेताब होंगी लेकिन ज्वाला गुट्टा के लिए यह दो स्पर्धाओं महिला युगल वर्ग और मिश्रित युगल वर्ग में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल करने का अंतिम मौका होगा। इसके अलावा अजय जयराम के लिए भी ओलंपिक में पुरूष एकल वर्ग में जगह पक्की करने के लिए सिरी फोर्ट स्टेडियम में आयोजित यह टूर्नामेंट अंतिम मौका होगा।
विश्व नंबर पांच साइना हांगकांग की पुइ यिन यिप के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगी और उनके क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है जहां उनका मुकाबला दो बार के ऑल इंग्लैंड चैंपियन डेनमार्क की टिन बाउन से होने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 10:05