Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 18:41

नई दिल्ली : भारत के सबसे सफलतम गोल्फ खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह अगले सप्ताह से शुरू हो रहे इंडिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में पहली बार खेलते नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने करार कर लिया है। इस दौरान उनकी नजर पहली बार अपने घर में एशियन टूर खिताब जीतने पर रहेगी। जीव ने इस तीन लाख डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि की है। इस टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली गोल्फ क्लब कोर्स में किया जाएगा। जीव को यहां इससे पहले कभी भी जीत नसीब नहीं हुई है।
जीव ने कहा, `इससे पहले मैंने एशिया में जापान ओपन में हिस्सा लिया था। वहां मैंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। अब मेरी नजर इंडियन ओपन पर रहेगी, जहां मैं पहली बार खेलूंगा। दिल्ली गोल्फ क्लब कोर्स पर मैं काफी लंबे समय बाद खेलूंगा। मैं यहां लगभग पांच साल पहले वर्ष 2008 में हीरो इंडियन ओपन टूर्नामेंट में खेला था। जहां मैं चौथे स्थान पर रहा था।` (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 18:41