इंडिया ओपन बैडमिंटन: दूसरे दौर में सायना - Zee News हिंदी

इंडिया ओपन बैडमिंटन: दूसरे दौर में सायना

नई दिल्ली : भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल आसान जीत के साथ इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। सायना के अलावा दो अन्य महिला नेहा पंडित और पी.वी. सिंधु भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। पुरुष वर्ग से अजय जयराम और पुरुपल्ली कश्यप भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। महिला तथा पुरुष युगल के अलावा मिश्रित युगल में भारत को सीमित सफलता हाथ लगी। भारत की शीर्ष मिश्रित युगल जोड़ीदार ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू पहले दौर की बाधा नहीं पार कर सके। तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा हालांकि इस वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

 

पुरुष युगल में मनीष गुप्ता और गौरव वेंकट तथा रुपेश कुमार और सानावे थामस भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं। इसके अलावा भारत की 14 जोड़ियों को विभिन्न वर्गों में हार का सामना करना पड़ा है। सायना ने करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों को जिंदा रखते हुए हांगकांग की पुई यिन यिप को 21-14, 21-6 से पराजित किया। यह मैच 29 मिनट तक चला।

 

क्वालीफाईंग की परीक्षा से सफल होकर मुख्य दौर में जगह बनाने वाली नागपुर की राष्ट्रीय चैम्पियन अरुंधति पंटावने पहले ही दौर में हार गईं। अरुंधति को टूर्नामेंट की चौथी वरीय चीनी खिलाड़ी यानजिआवो जियान ने 21-9, 21-11 से पराजित किया। इससे पहले, कश्यप ने जहां शानदार जीत के साथ के पुरुषों के एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली वहीं कोना और पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी दुसरे दौर में पहुंच गई। रुपेश कुमार और सानावे थामस भी पहले दौर में मिले वॉक ओवर के बाद आसानी से दूसरे दौर में पहुंच गए।

 

कोना और पोनप्पा ने मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के मोहम्मद रिजाल और डेबी सुसांतो को 20-22, 21-18, 22-20 से पराजित किया। पहली बाधा पार करने में कोना और पोनप्पा को 49 मिनट लगे। कोना और पोनप्पा का अगले दौर में मुकाबला जापान की सोजी सातो और शिजुका मातसुओ से होगा। दोनों जोड़ियों के बीच यह पहली भिड़ंत होगी। पुरुषों के युगल वर्ग में जहां रुपेश और सानावे को कोरिया के जेई सुंग जुंग और योंग देई ली की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ वॉकओवर मिला वहीं मनीष गुप्ता और गौरव वेंकट ने अपने ही देश के संजीत एस. और जगदीश यादव की जोड़ी को 21-14, 15-21, 21-15 से पराजित किया। रुपेश और सानावे अगले दौर में कोरिया के की जुंग किम और सा रांग किम से भिड़ेंगे। इससे पहले दोपहर के सत्र में, क्वालीफाईंग की बाधा पार करके मुख्य दौर में जगह बनाने वाली भारत की नेहा पंडित मलेशियाई खिलाड़ी जिंग यी ती को हराकर महिलाओं के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई।

 

विश्व की 128वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नेहा ने 63वीं वरीय ती को 21-18, 9-21, 21-19 से पराजित किया। यह मैच 48 मिनट चला। इसके साथ नेहा ने 2011 सिंगापुर इंटरनेशनल सीरीज में मिली हार का हिसाब ती से बराबर कर लिया। नेहा ने क्वालीफाईंग के पहले दौर में भारत की तृप्ति मुरगुंडे को पराजित किया था जबकि दूसरे दौर में वह मोहिता सचदेव पर भारी पड़ी थीं। अगले दौर में नेहा सिंगापुर की खिलाड़ी जुआन गू से भिड़ेंगी।

 

भारत के अजय जयराम ने भी पहली बाधा पार कर ली है। जयराम ने अपने ही देश के सौरव वर्मा को बुधवार को सुबह के सत्र में खेले गए एकल मुकाबले में 21-15, 17-21, 21-11 से हराया। महिला वर्ग में युवा खिलाड़ी सिंधु ने भी जीत के साथ शुरुआत की है। सिंधु ने चीनी ताइपे की जु यिंग ताई को 21-17, 21-19 से पराजित किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 22:38

comments powered by Disqus