Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 20:30

नई दिल्ली : विश्व के नंबर एक मलेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी ली चौंग वाई और भारत की स्टार महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल श्री फोर्ट इंडोर कॉम्पलैक्स में 23 से 28 अप्रैल तक होने वाली सुपर सीरीज में खेलती नजर आएंगी।
ली ने वर्ष 2011 में उद्घाटनी इंडिया ओपन टूर्नामेंट को जीता था। इस आयोजन में लगभग 18 देशों के 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।
ली और नेहवाल के अलावा विश्व की नंबर चार महिला खिलाड़ी जूलियन शांके और पुरुष खिलाड़ी सोनी द्वी कुनकोरो भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
आल इंग्लैंड ओपन के रनरअप थाईलैंड के खिलाड़ी रत्नाचोक इंटाथोन, ओलम्पिक में पुरुष वर्ग में कांस्य पदक विजेता मैथियास बॉय और कार्टसेन मोगेनसेन भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।
युगल मुकाबलों में मलेशिया की विश्व की नबंर दो जोड़ी किन कीट को और बून हियोंग तान के अलावा महिलाओं की विश्व की नंबर दो जोड़ी मिसाकी मतसुतोमो और अयका ताकाहाशी भी इंडिया ओपन में अपने रैकेट का जलवा दिखाएंगी।
वही, भारत की ओर से विश्व के नंबर आठ खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप व अजय जयराम पर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। इसके अलावा पी.वी. संधू, अरुं धती पंतावाने और आर. एम.वी गुरुसाईंदत्त, साईं प्रणीत और के. श्रीकांत हिस्सा लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 20:30