इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू को हराया - Zee News हिंदी

इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू को हराया

नागपुरः एनकेपी साल्वे चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू को 5 विकेट से हरा दिया है. अभिनव मुकुंद के शानदार शतक और रिद्धिमान साहा के साथ पांचवें विकेट के लिए 147 रन की बेहतरीन पारी के बदौलत इंडिया रेड को जीत हासिल हुई.

इंडिया ब्लू ने कप्तान एस बद्रीनाथ के 56 रन और  मनदीप सिंह के तेज अर्धशतक की बदौलत आठ विकेट पर 274 रन बनाए थे. जवाब में इंडिया रेड ने 15 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मुकुंद ने 133 गेंद में 127 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल थे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 80 गेंद में 65 रन का योगदान दिया. इंडिया ब्लू के लिए प्रदीप सांगवान ने 3 विकेट लिए लेकिन मुकुंद की पारी ने उनके प्रदर्शन पर पानी फेर दिया.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही इंडिया रेड की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तथा कप्तान गौतम गंभीर दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए. जब टीम का स्कोर 15 रन था. उसके बाद यूसुफ पठान 21 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए. आईसीसी के नए नियमों के तहत खेला जा रहा यह पहला घरेलू मैच है जिसमें दोनों टीमों को दो नई गेंद लेने का नियम है. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 11, 2011, 00:34

comments powered by Disqus