Last Updated: Saturday, October 8, 2011, 14:32
नयी दिल्ली :रविवार को दिल्ली में हीरो साइकिल इंडिया साइक्लोथोन का आयोजन किया जा रहा है. इस साइक्लोथोन में एलीट वर्ग के 120 पुरुष साइकिलिस्टों समेत तरीबन 6000 प्रतियोगी भाग लेंगे. यह रेस कनॉट प्लेस और राजपथ की सड़कों पर कल रविवार को आयोगित होगी.
ये रेस सुबह 6.30 बजे से शुरू होगी जिसमें एलीट रेस के अलावा अलग-अलग आयु वर्ग की चार साइकिलिंग रेस भी आयोजित होंगी.
भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) की विज्ञप्ति के अनुसार, 64 किमी की पुरूष एलीट रेस में 120 साइकिलिस्ट भाग लेंगे जबकि जूनियर वर्ग में करीब 1500, एमेच्योर वर्ग में 500, कारपोरेट वर्ग में 1000 और ग्रीन वर्ग में 3000 साइकिलिस्ट भाग लेंगे. साइक्लोथोन के समापन समारोह की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित होंगी.
यह रेस संसद मार्ग पर फ्री चर्च से शुरू होकर रायसीना मार्ग, जनपथ, राजपथ, विजय चौक और कनाट प्लेस से होकर फिर फ्री चर्च आकर संपन्न होगी.
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 8, 2011, 20:49