Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 09:38

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय टीम के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की कप्तानी में बदलाव करने की संभावना काफी कम है। इस बीच इस तरह की अटकलें काफी तेज हैं कि कप्तान के रूप में आक्रामक आलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम पर विचार किया जा रहा है।
पीसीबी से जुड़े सूत्र ने बताया कि इस बात की संभावना काफी कम है कि बोर्ड के नये अध्यक्ष नजम सेठी राष्ट्रीय वनडे और टी20 टीम की कप्तानी में बदलाव करें। आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हालांकि इस तरह की मांग काफी तेज हो गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 09:38