Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 16:25

जकार्ता : विश्व के 26वीं वरीयता प्राप्त भारत के पुरुपल्ली कश्यप इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार गए हैं। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के साइमन सांतोसो ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में कश्यप को 21-15, 21-12 से हरा दिया।
कश्यप ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन विटिंघुस को 21-15, 21-14 से पराजित किया था जबकि गुरुवार को उन्होंने दूसरे दौर के मुकाबले में भारी उलटफेर करते हुए विश्व के तीसरे और टूर्नामेंट के शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग को शिकस्त दी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 16:25