Last Updated: Monday, June 10, 2013, 17:49

जकार्ता : तीन बार की चैम्पियन साइना नेहवाल सोमवार से यहां शुरू हो रहे इंडोनेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन में खिताब की रक्षा करने के इरादे से उतरेगी।
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना इस समय खराब दौर से गुजर रही है। वह ल इंग्लैंड और स्विस ओपन सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन पिछले साल अक्तूबर से एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी हैं।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना को इंडिया ओपन में जापान की यूइ हाशिमोतो और थाईलैंड ओपन में जुआन गू जैसी निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी ने हराया।
साइना कल पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी लिंडावेनी फानेत्री से खेलेगी।
वर्ष 2009, 2010 और 2012 की चैम्पियन साइना ड्रा में दूसरे हाफ में है और क्वार्टर फाइनल में उसका सामना चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त शिजियान वैंग से हो सकता है।
उसे हराने पर वह सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी की जूलियन शेंक से भिड़ सकती है। शीर्ष वरीयता प्राप्त शूरूइ लि, तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की ही यिहान वैंग और पिछले सप्ताह थाईलैंड ओपन जीतने वाली रेचानोक इंतानोन ड्रा के पहले हाफ में है।
पुरूष एकल में दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप पहले दौर में जापान के 19वीं वरीयता प्राप्त शो सासाकी से खेलेंगे। वह 2008 इंडिया ग्रां प्री गोल्ड में इस जापानी खिलाड़ी से हार गए थे। कश्यप दूसरे दौर में थाईलैंड के आठवीं वरीयता प्राप्त बूनसाक पोनसाना से खेल सकते हैं। पोनसाना को थाईलैंड ओपन के फाइनल में भारत के के श्रीकांत ने हराया था।
महिला युगल में भारत की प्रादन्या गादरे और अश्विनी पोनप्पा का सामना मिंग्तियान फू और लेइ याओ से होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 17:49