Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 17:55
बेंगलूर : पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच यू विमल कुमार का मानना है कि पीवी सिंधु को चीन के ग्वांग्झू में विश्व चैम्पियनशिप में आज थाईलैंड की रतचानोव इंतानोन ने प्रकाश पादुकोण की शैली का भ्रम में डालने वाला खेल दिखाकर हराया।
विमल ने कहा, सिंधु रतचानोक के भ्रम में डालने वाले शॉट का सामना नहीं कर पाई। सेमीफाइनल मुकाबले में इन शाट ने भारतीय खिलाड़ी को बिलकुल भी लय में नहीं आने दिया। थाईलैंड की लड़की ने मुझे प्रकाश की याद दिलाई जो 1980 के दशक और 1990 के शुरूआती वर्षों में चीन के आक्रामक खिलाड़ियों को अपने भ्रम में डालने वाले शाट से परेशान करते थे।
विमल ने कहा कि रतचानोक को दबदबा बनाने से रोकने के लिए सिंधु को जल्द की कुछ नये शाट तैयार करने होंगे क्योंकि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में वह उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में से एक हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 17:55