इटली को हराकर भारत फाइनल में - Zee News हिंदी

इटली को हराकर भारत फाइनल में

नई दिल्ली : भारत की महिला टीम ने रितु रानी द्वारा 55वें मिनट में किए गए गोल की मदद से शुक्रवार को अपने पांचवें पूल मैच में इटली को 1-0 से हराकर नेशनल स्टेडियम में जारी हीरो एफआईएच रोड टू लंदन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। शनिवार को फाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को लंदन ओलम्पिक में खेलना का मौका मिलेगा।

 

भारत ने 1980 में पहली और आखिरी बार ओलम्पिक में हिस्सा लिया था। मॉस्को ओलम्पिक से कई देशों के बहिष्कार के बाद भारत को ओलम्पिक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था। उससे पहले या उसके बाद टीम ने कभी ओलम्पिक के लिए क्वालीफाइ नहीं किया लेकिन इस बार उसके सामने यह योग्यता पाने का सुनहरा मौका है लेकिन इस राह में उसे फिर दक्षिण अफ्रीका रूपी रोड़े को अपने रास्ते से हटाना होगा।

 

भारत ने पांच मैचों में तीन जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ कुल 10 अंक बटोरे और पांच मैचों से 13 अंक अपने नाम करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ भिड़ने का मौका हासिल किया। फाइनल मुकाबला शनिवार को रात आठ बजे से खेला जाएगा।

 

इटली ने भारत को काफी परेशान किया। उसके गोलकीपर ने कई मौकों पर भारतीय टीम के प्रयास को नाकाम किया। भारतीय टीम का तालमेल अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। 55वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर जसजीत के फ्लिक को इटली ने नाकाम कर दिया लेकिन गोल पोस्ट के मुहाने पर खड़ी रितु ने रिबाउंड को रिवर्स फ्लिक कर अपनी टीम को आगे कर दिया। इस गोल को लेकर विवाद हुआ। रेफरियों ने विचार-विमार्श किया लेकिन अंत में फैसला भारत के हक में सुनाया गया।

 

जीत के बाद ध्यानचंद स्टेडियम में मानो जश्न का माहौल बन गया। खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाया और काफी समय तक खुशी मनाती रहीं। और दिनों की तुलना में स्टेडियम में काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे। सबने अपनी टीम की इस सफलता पर खूब खुशी मनाई। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 21:56

comments powered by Disqus