Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 08:39

सेंचुरियन : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 191 रन पर समेट दिया।
इरफान ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये सात ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके। मैच की दोनों पारियों को 44- 44 ओवर का कर दिया गया।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले पांच विकेट 62 रन के स्कोर पर गंवा दिये थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से फरहान बरदीन ने 82 गेंदों पर सबसे ज्यादा 58 रन बनाये। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 08:39