इस पिच पर मारे जाते हैं गेंदबाज - Zee News हिंदी

इस पिच पर मारे जाते हैं गेंदबाज



बेंगलुरु. रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले दो मैचों में भले हीं 200 रन से अधिक का आंकड़ा छू लिया हो लेकिन बेंगलुरु के कप्तान डेनियल विटोरी खुद अपने घरेलू पिच से खुश नहीं हैं. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर लगातार दो मैच में 200 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है. डेनियल विटोरी ने माना कि यह विकेट गेंदबाजों के लिए कब्रगाह है और हो सकता है कि भविष्य में कुछ गेंदबाज इस पिच पर खेलना ही पसंद नहीं करें.

 

रॉयल चैलेंजर्स ने चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यू साउथ वेल्स के 204 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. फिर दो दिन पहले पांच अक्तूबर को साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स के 215 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य को भी हासिल किया था.

 



मैच के बाद विटोरी ने कहा कि दोनों मैच बेहद रोमांचक रहे. गेंदबाजों के लिए यह बेहद मुश्किल  घड़ी थी लेकिन वास्तव में दोनों मैच में खूब मजा आया. यह पूरी तरह बल्लेबाजों के मैच रहे और इसे देखना रोमांचक रहा. हो सकता है कुछ गेंदबाज अब यहां नहीं खेलने के बारे में सोचेंगे.

 

न्यूजीलैंड टीम में ऑलराउंडर के रुप में खेलने वाले विटोरी ने अपने बल्लेबाजों की भी तारीफ की और कहा कि बिना आत्मविश्वास के लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि यहां 200 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं है. हमारे गेंदबाजों की भी अच्छी धुनाई हुई लेकिन हम फिर से जीत दर्ज करने में सफल रहे. (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 9, 2011, 13:20

comments powered by Disqus