Last Updated: Friday, November 11, 2011, 10:32
हैदराबाद : स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने स्वीकार किया कि उम्मीदों का बोझ निशानेबाजों के लिए नया है जो ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने हालांकि वादा किया कि 2012 लंदन ओलंपिक में वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा के स्वर्ण पदक के बाद निशानेबाजों से उम्मीदें काफी बढ़ गई है और अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय निशानेबाजों के प्रदर्शन पर सभी निगाहें लगी होंगी।
आठ निशानेबाज लंदन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और 2011 के खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने वाले नारंग को पूरा भरोसा है कि वह इस दबाव से निपट लेंगे।
नारंग ने शुक्रवार को शुरू हुई तीन दिवसीय हैदराबाद शहर पुलिस खेल प्रतियोगिता के मौके पर कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इतनी सुखिर्यों के आदी नहीं हैं। हम तभी खबरों में आते हैं जब हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसलिए यह हमारे लिए नया है। इसलिये यह काफी दबाव वाली स्थिति है। उम्मीद है कि हम इससे अच्छी तरह निपट पाएंगे।’
First Published: Friday, November 11, 2011, 16:02