इस साल एफवन में भाग नहीं लेंगे चंडोक - Zee News हिंदी

इस साल एफवन में भाग नहीं लेंगे चंडोक

 

नई दिल्ली : भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के प्रशंसकों के लिए यह बुरी खबर हो सकती है। करुण चंडोक ने घोषणा की है कि वह 2012 में फार्मूला वन रेस में भाग नहीं ले पाएगा जबकि नरेन कार्तिकेयन को भी सीट हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इस साल का फार्मूला वन सत्र दो महीने बाद शुरू होगा और केवल दो सीट ही बची हुई है।

 

इनमें से एक हिस्पेनिया और दूसरी सीट विलियम्स की है जिसे हासिल करने के लिए कार्तिकेयन कोशिश कर रहे हैं। ये दोनों भारतीय ड्राइवर निराश हैं लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सकते क्योंकि छोटी टीमों को बहुत अधिक वित्तीय मदद की जरूरत पड़ती है तथा चंडोक और कार्तिकेयन इसे मुहैया नहीं करा सकते हैं।

 

पहली इंडियन ग्रांप्री के बाद स्थिति में बदलाव की संभावना जतायी जा रही थी लेकिन लगता है कि दोनों भारतीय ड्राइवरों को 2012 का सत्र बाहर बैठकर ही गुजारना पड़ेगा। चंडोक इससे पहले लोटस के साथ था जिसे 2012 में कैटरहाम के नाम से जाना चाएगा। कार्तिकेयन 2011 सत्र में हिस्पेनिया से जुड़े थे। चंडोक ने तब केवल एक रेस जर्मन ग्रां प्री में भाग लिया था, लेकिन इंडियन ग्रां प्री को देखते हुए कार्तिकेयन को सत्र के दूसरे चरण में डेनियल रिकाडरे के स्थान पर सीट दे दी गई थी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 16:25

comments powered by Disqus