Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 06:28
फ्राइबर्ग : अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इस्नर ने विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर पर मिली जीत को जीवन की सबसे बड़ी जीत करार दिया है। शुक्रवार को खेले गए डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप पहले दौर के दूसरे एकल मुकाबले में इस्नर ने फेडरर को चार सेटों तक चले मुकाबले में 4-6, 6-3, 7-6(4), 6-2 से हराकर अमेरिका को 2-0 की बढ़त दिला दी।
जीत के बाद इस्नर ने कहा, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, पहले एकल मुकाबले में मार्डी फिश ने स्टानिसलास वावरिंका को 6-2, 4-6, 4-6, 6-1, 9-7 से हराकर अमेरिका को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।
इस्नर ने कहा, हमारे लिए यह जीत शानदार है क्योंकि हमें स्विटजरलैंड के खिलाफ 2-0 की बढ़त मिल गई है। पहला एकल मुकाबला जीतने के लिए फिश को मेरा सलाम। फिश के जीतने पर मेरे ऊपर दबाव नहीं रहा।" उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले से पहले 16 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फेडरर ने जीत की राह पर लौटने की उम्मीद जताई थी लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 11:58