ईडन की पिच पर बरसे धोनी - Zee News हिंदी

ईडन की पिच पर बरसे धोनी



कोलकाता : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से अपने सपाट मिजाज के लिये ईडन गार्डन्स की पिच की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इसमें टर्न और उछाल नहीं थी और भारतीय टीम को इस वजह से वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में आउट करने के लिये संघर्ष करना पड़ा।

 

भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 631 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने पारी समाप्त घोषित की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 153 रन पर आउट हो गया लेकिन फालोआन के बाद वह अपनी दूसरी पारी में 463 रन बनाने में सफल रहा।

 

धोनी ने कहा कि स्पिनरों को टर्न और उछाल नहीं मिली और उन्हें पूरी तरह से अपनी लाइन व लेंथ तथा कभी कभार मिल रही फ्लाइट पर निर्भर रहना पड़ा। उन्होंने मैच के बाद कहा कि मैं ऐसा विकेट चाहता था जहां काफी टर्न हो और जिससे स्पिनरों को लगातार उछाल मिलती। भारत को इसके लिए जाना जाता है। उम्मीद है कि हमें इस तरह के विकेट मिलेंगे।

 

धोनी ने कहा कि दूसरे दिन सुबह के सत्र में गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिल रही थी लेकिन उसके बाद यह बल्लेबाजों का स्वर्ग बन गई। उन्होंने कहा कि यह ऐसा विकेट नहीं था जहां आपको तुरंत ही विकेट मिल जाता। गेंदबाजों के लिए यहां काम काफी मुश्किल था। पहले सत्र में जबकि वेस्टइंडीज बल्लेबाजी कर रहा था तथा कुछ नमी थी और स्पिनरों को हल्का टर्न मिल रहा था। लेकिन उसके बाद यह सपाट विकेट बन गया।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, November 17, 2011, 18:13

comments powered by Disqus