‘ईडन के बॉस’ हैं क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी: धोनी

‘ईडन के बॉस’ हैं क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी: धोनी

‘ईडन के बॉस’ हैं क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी: धोनीकोलकाता : पिछले एक पखवाड़े से चल रहे वाकयुद्ध के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ईडन गार्डन के क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी ने बुधवार को इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट की शुरूआत के साथ आपसी मतभेद दूर करने का फैसला किया।

लगातार तीसरी बार टास जीतने वाले धोनी सपाट पिच से खुश दिखे और उन्होंने मुखर्जी को ईडन का बॉस कहा। टास के बाद धोनी 83 वर्षीय मुखर्जी के पास गए और उनसे बात की। दोनों को ठहाके लगाते और एक दूसरे के गले लगते देखा गया।

इस बातचीत के बाद मुखर्जी ने कहा कि धोनी ने मुझसे कहा कि आपको कभी मैने बुरा बोला है दादा। आप यहां के बॉस हो। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने विकेट की तारीफ करते हुए कहा कि यह अब तक श्रृंखला का सबसे अच्छा विकेट है। करीब 70000 की क्षमता वाले इस स्टेडियम पर हालांकि 80 फीसदी सीटें खाली थी। इस मैदान पर संभवत: आखिरी टेस्ट खेल रहे सचिन तेंदुलकर के मैदान पर उतरने के बाद दर्शक आते दिखाई देने लगे।

दर्शक दीर्घा में नारी कांट्रेक्टर और टेड डैक्सटर भी मौजूद थे। बंगाल क्रिकेट संघ ने उनका स्वागत किया था। दोनों भारत और इंग्लैंड की टीम के सबसे उम्रदराज पूर्व कप्तान हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 15:57

comments powered by Disqus