Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 20:59

नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच की मेजबानी करने का मौका कोलकाता के ईडन गार्डन्स को मिल सकता है। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल के आखिर में होने वाला दौरा अब भी अधर में लटका हुआ है क्योंकि बीसीसीआई के सदस्यों ने रविवार को चेन्नई में एजीएम के दौरान इस पर चर्चा नहीं की।
एजीएम में उपस्थित रहे बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला एजेंडा में भी शामिल नहीं थी तथा जब उच्चतम न्यायालय अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को पदभार ग्रहण करने का आदेश देगा तभी यह मसला सुलझाया जाएगा। इस अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला पर चर्चा नहीं हुई। यह एजेंडा में नहीं था हालांकि अध्यक्ष की अनुमति से किसी विषय पर चर्चा की जा सकती थी। लेकिन हमारे सचिव (संजय पटेल) ने सीएसए के सीईओ (हारून लोर्गट) से कहा कि हमारे अध्यक्ष इस पर फैसला करेंगे इसलिए यह श्रीनिवासन के फैसले पर निर्भर करेगा।’
बीसीसीआई और सीएसए में हाल में मतभेद उभर आये हैं जिससे दक्षिण अफ्रीकी दौरा खतरे में पड़ गया। सीएसए ने भारतीय दौरे का कार्यक्रम तैयार कर दिया था लेकिन बीसीसीआई ने इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैच की श्रृंखला का कार्यक्रम बना दिया।
इस बीच बंगाल क्रिकेट संघ के लिये अच्छी खबर है। तेंदुलकर के 200वें ऐतिहासिक टेस्ट मैच की मेजबानी ईडन गार्डन को मिल सकती है। उनका 199वां मैच अहमदाबाद के मोटेरा में हो सकता है। राजीव शुक्ला की अगुवाई में बीसीसीआई की दौरा कार्यक्रम निर्धारण समिति की तीन अक्तूबर को बैठक होनी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 20:52