ईडन गार्डेन से कई यादें जुड़ी है: द्रविड़ - Zee News हिंदी

ईडन गार्डेन से कई यादें जुड़ी है: द्रविड़

कोलकाता: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी कर रहे बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में फिर से खेलने की उम्मीद जताई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद द्रविड़ आईपीएल के अंतर्गत शुक्रवार को पहली बार इस स्टेडियम में खेल रहे थे।

 

द्रविड़ ने कहा, इस मैदान से मेरी कई यादें जुड़ी हुई है। मेरे लिए ईडन मैदान बेहतरीन रहा है। मुझे आशा है कि इस मैदान पर यह मेरा अंतिम मैच न हो। यहां मेरी दोबारा खेलने की इच्छा है। द्रविड़ ने कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के खिलाफ शुक्रवार को 28 रन बनाए थे।

 

बकौल द्रविड़, यह मैदान मेरे लिए बेहतरीन है जहां मैंने प्रथमश्रेणी मैचों में पहला और आखिरी शतक लगाया। प्रथमश्रेणी मैचों में मैंने अपना पहला शतक सम्भवत: 1991 में लगाया था।

 

द्रविड़ ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय शतक (119) वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले नवम्बर में इसी मैदान पर टेस्ट मैच के दौरान लगाया था। उल्लेखनीय है कि द्रविड़ ने वर्ष 2001 में इसी मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 180 रनों की यादगार पारी खेली थी। (एजेंसी)

 

First Published: Saturday, April 14, 2012, 14:19

comments powered by Disqus