ईनामी टूर्नामेंटों को तरजीह दें खिलाड़ी : खेल मंत्रालय

ईनामी टूर्नामेंटों को तरजीह दें खिलाड़ी : खेल मंत्रालय

नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने आज भारतीय खेल प्राधिकरण और राष्ट्रीय खेल महासंघों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि खिलाड़ी देश के लिये खेलने को ईनामी टूर्नामेंटों पर तरजीह दे। मंत्रालय ने साइ और राष्ट्रीय खेल महासंघों से कहा कि भारत की भागीदारी वाले टूर्नामेंटों में पदक के लिये खेलने की बजाय ईनामी राशि वाले टूर्नामेंटों में खेलने के चलन पर रोक लगाई जाए।

साइ के महानिदेशक और सभी मान्य एनएसएफ के अध्यक्षों और सचिवों को भेजे गए पत्र में मंत्रालय ने कहा कि यह देखा गया है कि विभिन्न खेलों में खिलाड़ी ऐसे टूर्नामेंट नहीं खेलना चाहते जहां भारत पदक के लिए एक टीम के रूप में खेलता है।

पत्र में कहा गया, ‘खिलाड़ियों को व्यक्तिगत स्तर पर मंत्रालय द्वारा एनएसएफ को दिये गए अनुदान का फायदा तभी मिलेगा जब बिना किसी शर्त के जब भी कहा जाए, वे भारत के लिए खेलने को तैयार हों।’ इसमें कहा गया, ‘यदि किसी कारण से वे नहीं खेल पाते हैं तो संबंधित एनएसएफ इस बारे में निर्णय लेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 18:54

comments powered by Disqus