ईरानी कप मुकाबला अगले साल फरवरी में

ईरानी कप मुकाबला अगले साल फरवरी में

ईरानी कप मुकाबला अगले साल फरवरी मेंमुंबई : रणजी ट्रॉफी के आगामी टूर्नामेंट के चैम्पियन और शेष भारत के बीच ईरानी कप मुकाबला अगले साल नौ से 13 फरवरी तक खेला जाएगा जिसके आयोजन स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी।

बीसीसीआई ने घरेलू चैम्पियन और शेष भारत की टीम के बीच हर साल होने वाले इस मैच को पिछले साल से सत्र की शुरूआत से हटाकर सत्र के बीच में कराने का फैसला किया है।

रणजी नाकआउट मैचों के आयोजन स्थल के बारे में बीसीसीआई की मैदान एवं पिच समिति तकनीकी समिति के अध्यक्ष से सलाह मशविरे के बाद फैसला करेगी। नाकआउट चरण में चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल शामिल है।

रणजी नाकआउट का कार्यक्रम इस प्रकार है:-
क्वार्टर फाइनल- 8 से 12 जनवरी 2014
सेमीफाइनल- 18 से 22 जनवरी 2014
फाइनल- 29 जनवरी से दो फरवरी
ईरानी कप- 2013-14 रणजी चैम्पियन बनाम शेष भारत नौ से 13 फरवरी
कर्नल सीके नायडू जूनियर टूर्नामेंट की शुरूआत 28 फरवरी को होगी और चार दिवसीय फाइनल के बाद इसका अंत 12 जनवरी को होगा।

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 17:59

comments powered by Disqus