ईरानी कप में नहीं खेलेंगे अनफिट जहीर

ईरानी कप में नहीं खेलेंगे अनफिट जहीर

ईरानी कप में नहीं खेलेंगे अनफिट जहीर मुंबई : जहीर खान को छह फरवरी से वानखेड़े स्टेडियम में शेष भारत के खिलाफ होने वाले पांच दिवसीय ईरानी कप के लिए रणजी ट्राफी चैंपियन मुंबई की टीम में नहीं चुना गया है। यह तेज गेंदबाज अब भी पिंडली की चोट से नहीं उबर पाया है।
मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव नितिन दलाल ने चयन समिति की बैठक के बाद कहा,‘जहीर अभी फिट नहीं है और लगता है कि उन्हें फिट होने में अभी तीन सप्ताह का समय लगेगा।’

यह तेज गेंदबाज मुंबई और गुजरात के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गये लीग मैच के दौरान चोटिल हो गया था। इससे उनका आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरू में खेलना संदिग्ध हो गया है। जहीर चोटिल होने के बाद नहीं खेल पाये हैं और वह रणजी नाकआउट चरण में भी नहीं खेले थे।

मुंबई ने दो दिन पहले ही सौराष्ट्र को हराकर 40वीं बार रणजी खिताब जीता। मुंबई ने रणजी फाइनल में सौराष्ट्र पर तीन दिन के अंदर पारी और 125 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में दो बदलाव किये हैं। उसने निखिल पाटिल जूनियर और सुशांत मराठे के स्थान पर अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 18:41

comments powered by Disqus