Last Updated: Monday, January 28, 2013, 10:23

धर्मशाला : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छह से दस फरवरी के बीच मुंबई या सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मैच में शेष भारत की अगुवाई नहीं करेंगे। धोनी से जब पूछा गया कि क्या वह ईरानी कप मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘अभी के हिसाब से नहीं। लेकिन भविष्य के बारे में आप कुछ नहीं जानते।’’ धोनी भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें वनडे मैच के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
ईरानी कप 22 फरवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के लिये मैच अभ्यास का आखिरी मौका होगा, लेकिन भारतीय कप्तान विश्राम पर ध्यान दे रहे हैं। जब उनसे आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के बारे में पूछा गया, उन्होंने तुरंत जवाब दिया, ‘‘हमें विश्राम का मौका मिला है और हम इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। ’’ धोनी से जब पूछा गया कि चेतेश्वर पुजारा को मुंबई के खिलाफ रणजी ट्राफी फाइनल के लिये क्यों नहीं छोड़ा गया।
उन्होंने कहा, ‘‘सर भारत पहले आता है। यदि हम पुजारा को रिलीज करते तो हमें आखिरी वनडे से दो दिन पहले ऐसा करना पड़ता और उन्हें धर्मशाला से मुंबई पहुंचना पड़ता। इसके अलावा पुजारा को छोड़ने का मतलब हमें जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) को भी रिलीज करना पड़ता। ’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 10:23