Last Updated: Monday, August 26, 2013, 17:15
लंदन : ह्यूज मौरिस ने सोमवार को पुष्टि की कि वह इस साल के आखिर में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड का प्रबंध निदेशक से इस्तीफा दे देंगे। मौरिस ने 2006-07 में इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-5 की हार के बाद पद संभाला था। उनके रहते हुए इंग्लैंड ने लगातार तीन एशेज जीती जिसमें रविवार को ओवल में रोमांचक ड्रा रहे पांचवे टेस्ट मैच के साथ समाप्त हुई श्रृंखला में 3-0 की जीत भी शामिल है।
उन्होंने कहा ग्लेमोर्गन में मुख्य कार्यकारी और निदेशक क्रिकेट का संयुक्त पद स्वीकार कर लिया है। खिलाड़ी के तौर पर वह कभी ग्लेमोर्गन के कप्तान थे। माना जा रहा है कि वह इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होने वाली एशेज श्रृंखला तक पद पर बने रहेंगे। पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को उनके स्थान पर यह पद सौंपे जाने की संभावना है।
मौरिस ने कहा, ‘‘मैं ग्लेमोर्गन की समिति का आभारी हूं कि उसने मुझे यह मौका दिया और मेरे करियर के इस चरण में यह नयी और रोमांचक चुनौती है। पिछले 16 साल से सहयोग बनाये रखने के लिये मैं ईसीबी और इंग्लैंड क्रिकेट का आभारी हूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 17:15