Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 13:05

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद की तो चांदी हो गई है। अंडर 19 विश्वकप जीतने के बाद उन्हें इनाम मिलने का सिलसिला जारी है। दिल्ली सरकार ने उन्मुक्त को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की तो उधर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने उन्मुक्त चंद को नौकरी की पेशकश कर दी।
दिल्ली सरकार ने युवा क्रिकेटर उन्मुक्त चंद को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की जिनकी अगुआई में भारत ने अंडर 19 विश्व कप जीता। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा में इसकी घोषणा की।
विधानसभा में अंडर 19 टीम के कप्तान 19 वर्षीय उन्मुक्त को बधाई देने के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया। उन्मुक्त ने फाइनल में नाबाद शतक बनाया था जिससे भारतीय टीम आस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही थी। इस मौके पर विधायकों ने टीम और दिल्ली के खिलाड़ी उन्मुक्त के प्रदर्शन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने उन्मुक्त को दिल्ली विधानसभा में अपने कार्यालय में भी बुलाया। उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि वह भविष्य में सचिन तेंदुलकर और अन्य की तरह देश के शीर्ष क्रिकेटरों में से एक बनेगा। विधानसभा ने इस मौके पर ओलंपिक पदक विजेताओं को भी बधाई दी।
ओएनजीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुधीर वासुदेवा ने यहां कहा, हमने आज इस स्टार क्रिकेटर को सम्मानित किया और उन्हें नौकरी की पेशकश करने का फैसला किया। ओएनजीसी इससे पहले भी कई भारतीय क्रिकेटरों को नौकरी दे चुका हैं। आक्रामक बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग, तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और अंडर 19 विश्व चैम्पियन टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ कंपनी से जुड़े रहे हैं।
फिलहाल आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली और बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इस कंपनी का हिस्सा हैं। इसके अलावा चरणजीत सिंह, गगन खोड़ा, अमित भंडारी, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार और इशांत शर्मा भी इसका हिस्सा हैं। वासुदेवा ने कहा कि उन्मुक्त पहले ही छात्रवृत्ति के तहत ओएनजीसी का हिस्सा हैं और आज कंपनी ने उन्हें तीन लाख रुपये देकर सम्मानित किया।
भारत की अंडर 19 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एक अन्य खिलाड़ी कमल पास्सी को उनकी अनुपस्थिति में सम्मानित किया गया। उन्हें दो लाख रुपये दिए गए। वह भी छात्रवृत्ति के तहत ओएनजीसी से जुड़े हैं।
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 13:04