Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 16:20

टाउन्सविले (ऑस्ट्रेलिया) : भारतीय कप्तान उन्मुक्त चंद ने पिछले चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले अपने खिलाड़ियों की ‘टीम भावना और आज्ञाकारिता’ की जमकर तारीफ की। फाइनल में नाबाद 111 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने उन्मुक्त ने कहा, हमने दो साल पहले शुरुआत की थी। यह बहुत शानदार यात्रा रही। पहले हम अलग-अलग राज्यों के 15 खिलाड़ी थे लेकिन समय आगे बढ़ने के साथ हम एक इकाई बन गये।
खिलाड़ी बहुत आज्ञाकारी हैं और उन्होंने इस अभियान में मेरी काफी मदद की। दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज की पारी से भारत गेंदबाजों के लिये अनुकूल मानी जा रही परिस्थितियों में आस्ट्रेलिया के 226 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा। उन्मुक्त ने विकेटकीपर बल्लेबाज स्मित पटेल (नाबाद 62 ) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिये 130 रन की अटूट साझेदारी की।
उन्होंने कहा, मुझ पर यह पारी बकाया थी। मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम उनसे आगे निकल गये। भारतीय कप्तान ने सहयोगी स्टाफ और उनकी लगातार हौसलाअफजाई का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके सहयोग के बिना खिताब जीतना संभव नहीं था। उन्मुक्त ने कहा, मैं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं। उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। मैं अपनी टीम का भी शुक्रिया अदा करता हूं। यह बहुत भावनात्मक क्षण है और मैं सभी भारतवासियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने हमारे लिये प्रार्थना की। मैं स्टेडियम में मौजूद सभी भारतीय प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा करता हूं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 14:23