उन्मुक्त ने सर्वाधिक शतक लगाने का बनाया रिकॉर्ड

उन्मुक्त ने सर्वाधिक शतक लगाने का बनाया रिकॉर्ड

 उन्मुक्त ने सर्वाधिक शतक लगाने का बनाया रिकॉर्डनई दिल्ली : भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में शतक जड़कर जूनियर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये। उन्मुक्त का अंडर-19 एकदिवसीय मैचों में यह पांचवां शतक है जो कि नया रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कैमरन बैकक्राफ्ट और दक्षिण अफ्रीका के क्विन्टन डि काक को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर चार-चार शतक दर्ज हैं।

उन्नीस वर्षीय उन्मुक्त ने अंडर-19 के 21 मैच में 67.58 की औसत से 1149 रन बनाये हैं। भारत ने तीसरी बार अंडर-19 का खिताब जीता और इस तरह से उसने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत ने इससे पहले 2000 और 2008 में जूनियर विश्व कप का खिताब जीता था।

ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरा ऐसा देश बन गया है जिसके नाम पर एक ही समय में सीनियर और जूनियर विश्व कप का खिताब है। भारत की सीनियर टीम ने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप जीता था। ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम ने 1987 में सीनियर विश्व कप का खिताब जीता था जबकि इसके एक साल बाद उसकी जूनियर टीम अंडर-19 का खिताब जीतने में सफल रही थी। यह पहला अवसर है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अंडर-19 के फाइनल में पराजित हुई। उन्मुक्त ने टाउन्सविले में खेले गये मैच में नाबाद 111 रन बनाये जिससे भारत ने उसे छह विकेट से हराया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 26, 2012, 17:58

comments powered by Disqus