Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 18:32
वुहान (चीन) : चीन ने दक्षिण कोरिया को हराकर 12वीं बार उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में चीन ने दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराया। दक्षिण कोरिया ने दो वर्ष पहले चीन को हराकर इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त चीन की वांग यिहान ने पहले एक मुकाबले में दक्षिण कोरिया की संग जी ह्यून को 14-12, 22-20, 21-13 से पराजित किया।
विश्व की शीर्ष महिला जोड़ी चीन की यू यांग और वांग झिआओली ने महिलाओं की युगल स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की किम मिन जंग और हा जंग यून को 21-15, 21-13 से शिकस्त दी।
दूसरे एकल मुकाबले में चीन की वांग झिन ने बाए यून जू को 21-10, 21, 21-16 से पराजित किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 18:32