उमेश की जगह खेलेंगे अभिमन्यु मिथुन - Zee News हिंदी

उमेश की जगह खेलेंगे अभिमन्यु मिथुन

मुंबई : भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव अंगुली में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों में नहीं खेल पायेंगे। उन्हें मोहाली में गुरुवार को हुए तीसरे वनडे के दौरान यह चोट लगी थी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यादव की जगह कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन को शामिल किया है जो पहले भारत की ओर से दो वनडे खेल चुके हैं।

 

भारत ने गुरुवार को मोहाली में तीसरा वनडे पांच विकेट से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0  की अजेय बढ़त बना ली है।

 

भारतीय टीम अब चौथे वनडे में रविवार को मुंबई में इंग्लैंड से भिड़ेगी। अंतिम मैच 25 अक्तूबर को कोलकाता में खेला जायेगा।

 
बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले ने विज्ञप्ति में कहा कि उमेश यादव को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली वनडे में चोट लग गयी थी और अब वह वनडे श्रृंखला के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पायेंगे। अभिमन्यु मिथुन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। वह मुंबई में भारतीय टीम से जुड़ जायेंगे।

 

विदर्भ के 23 वर्षीय यादव ने तीन मैचों में 153 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 21, 2011, 12:00

comments powered by Disqus