उम्मीद है सुलझ जाएगा उपस्थिति का मसला : उन्मुक्त

उम्मीद है सुलझ जाएगा उपस्थिति का मसला : उन्मुक्त

उम्मीद है सुलझ जाएगा उपस्थिति का मसला : उन्मुक्तनोएडा : भारत की अंडर-19 विश्व चैम्पियन टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को उम्मीद है कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज में उनकी हाजिरी से जुड़े मुद्दे का अगले कुछ दिन में सौहार्दपूर्ण हल निकल जाएगा।

उन्मुक्त ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि मेरे दिल्ली पहुंचने से पहले यह इतना बड़ा मुद्दा बनेगा लेकिन निश्चित तौर पर इसके हल होने की उम्मीद है।

उन्मुक्त के पिता भरत चंद ठाकुर ने कहा कि कॉलेज अधिकारियों के साथ उनके बेटे के रिश्ते काफी मधुर रहे हैं और प्रिंसिपल वाल्सन थम्पू ने हमेशा उसकी सफलता की कामना की है।

ठाकुर ने कहा,उन्मुक्त हमेशा अपने स्कूल और कालेज के प्रिंसिपल से आशीर्वाद मांगता है और उन्हें हमेशा उसकी सफलता की कामना की है। जो भी मुद्दे हैं उनका हल निकल जाएगा।

यह पूछने पर कि क्या वह उन्मुक्त का कॉलेज बदलने पर विचार कर रहे हैं, ठाकुर ने कहा, यह हमेशा से उन्मुक्त और हमारा सपना रहा था कि वह सेंट स्टीफन्स कॉलेज से स्नातक बने और उसे स्टीफन्स का हिस्सा होने पर गर्व है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 15:14

comments powered by Disqus