Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 14:35

पेरिस : ऐतिहासिक आठवां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर खेल रहे स्पेन के रफेल नडाल रोलां गैरो पर जर्मनी के डेनियल ब्रांड्स के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बच गए ।
वहीं महिला वर्ग में गत चैम्पियन मारिया शारापोवा ताइवान की सियेह सू वेइ को 54 मिनट में हराकर अगले दौर में पहुंच गई ।
सात बार के चैम्पियन नडाल ने अपने कैरियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में पहला सेट गंवाया । उन्होंने आखिर में 4.6, 7.6, 6.4, 6.3 से जीत दर्ज की ।
दुनिया के 59वें नंबर के खिलाड़ी ब्रांड्स ने खिताब के प्रबल दावेदार नडाल के लिये खतरे की घंटी बजा ही दी थी । नडाल को पेरिस में सिर्फ एक बार चार साल पहले रोबिन सोडरलिंग के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा है ।
वहीं चेक गणराज्य के पांचवीं वरीयता प्राप्त थामस बर्डीच फ्रांस के वाइल्डकार्ड धारक गाएल मोंफिल्स से 6.7, 4.6, 7.6, 7.6, 5.7 से हार गए ।
अब उनका सामना अर्नेस्ट गुलबिस से होगा । वहीं शारापोवा ने दुनिया की 42वें नंबर की खिलाड़ी सियेह को 6.2, 6.1 से हराया । अब वह कनाडा की यूजेनी बूचार्ड से भिड़ेगी ।
पूर्व चैम्पियन चीन की लि ना, रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और इटली की फ्रांसिस्का शियावोन पहले ही अगले दौर में पहुंच गई है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 14:35