Last Updated: Monday, August 12, 2013, 00:53

मास्को : जमैका के दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर का खिताब फिर से हासिल करने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए आज फाइनल में जगह बनायी। विश्व रिकॉर्डधारक 26 वर्षीय बोल्ट को सेमीफाइनल हीट में अधिकतर समय अमेरिका के माइक रोजर्स ने चुनौती दी। बोल्ट का हालांकि अपनी रेस पर पूरा नियंत्रण था और आखिर में उन्होंने 9.92 सेकेंड में दौड़ पूरी की।
बोल्ट ने कहा, मैं खुश हूं। फाइनल के लिये मेरी योजना अपना अच्छा प्रदर्शन करना है। विश्व रिकॉर्ड के बारे में मैं नहीं जानता। देखता हूं क्या होता है। ओलंपिक में छह स्वर्ण पदक जीतने वाले बोल्ट को फाइनल में हमवतन जमैका के तीन अन्य धावकों नेस्टा कार्टर, निकेल एशमीडे और केमार बेली कोल की चुनौती भी मिलेगी। अमेरिका के रोजर्स और जस्टिन गाटलिन, ब्रिटेन के जेम्स दासो और फ्रांस के क्रिस्टोफ लेमैत्रे भी फाइनल में पहुंच गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 23:37