Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 12:16

ओस्लो : दिग्गज धावक उसेन बोल्ट ने कहा है कि उनकी नजरें अगस्त में मास्को में 100 और 200 मीटर के विश्व खिताब की रक्षा करने पर टिकी है। कल बिसलेट खेलों में 200 मीटर दौड़ में शिरकत करने वाले बोल्ट ने कहा कि उनकी नजरें विश्व खिताब पर हैं और गुरूवार को 100 मीटर में शिकस्त से वह अत्यधिक चिंतित नहीं हैं।
बोल्ट रोम में अमेरिका के जस्टिन गैटलिन से सेकेंड के 100वें हिस्सा से पिछड़ गए थे। दक्षिण कोरिया में 2011 में विश्व चैम्पियनशिप में गलत शुरूआत के कारण डिस्क्वालीफिकेशन के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोल्ट की यह पहली बड़ी हार है।
बोल्ट ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं कुछ कहना चाहता हूं। वर्ष 2008 में मैं एक रेस में हारा था और उस साल मैंने ओलंपिक जीता। यह (गैटलिन के हाथों हार) अधिक मायने नहीं रखती। मैं जिस चीज को लेकर चिंतित हूं वह विश्व चैम्पियनशिप है। लय में आना और यह पहचान करना जरूरी है कि चैम्पियनशिप से पहले क्या करने की जरूरत है।’ बोल्ट 100 और 200 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड धारक हैं। बोल्ट को मुख्य रूप से गैटलिन के अलावा अमेरिका के टाइसन गे और जमैका के अपने हमवतन योहान ब्लैक से चुनौती मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 12:16