एंडी मरे ने जीता यूएस ओपन का खिताब, रचा इतिहास

एंडी मरे ने यूएस ओपन जीतकर ब्रिटेन का 76 साल का सूखा खत्म किया

एंडी मरे ने यूएस ओपन जीतकर ब्रिटेन का 76 साल का सूखा खत्म कियान्यूयॉर्क: ब्रिटेन के एंडी मरे ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर इतिहास रच दिया है। मरे ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम 7-6,7-5, 2-6, 3-6, 6-2 से जीता। वह 76 साल बाद ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बन गए हैं। मरे ने बेहतरीन शुरूआत करते हुए पहले दो सेट संघर्ष करते हुए 7-6,7-5 से जीते मगर उसके बाद गत विजेता जोकोविच ने वापसी की।

जोकोविच ने अगले दोनों सेट में आसानी से मरे को 2-6,3-6 से हराया। एक बार को लगा कि मरे दबाव में आ गए हैं और अंतिम सेट में संघर्ष करते नजर आएंगे मगर ऐसा हुआ नहीं। मरे ने आसानी से अंतिम सेट पर 6-2 से कब्जा लिया। इस तरह 76 साल बाद ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का ब्रिटेन का सपना पूरा हुआ।

इससे पहले मरे ने जोकोविच को ओलंपिक के सेमीफाइनल में भी हराया था। फिर उन्होंने रोजर फेडरर को हराकर ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था। उससे पहले विंबलडन के घास के मैदान पर उनका पहला ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना फेडरर ने ही तोड़ा था। हालांकि उस समय फेडरर ने कहा था कि मरे एक दिन ग्रैंड स्लैम जीतेंगे।

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 09:47

comments powered by Disqus