Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 11:04
न्यूयार्क : अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन देल पोत्रो से अमेरिकी ओपन चौथे दौर का मुकाबला हारने के साथ ही अमेरिका के एंडी राडिक ने अश्रुपूरित नेत्रों से टेनिस को अलविदा कह दिया। 2003 में अमेरिकी ओपन जीतने वाले राडिक पहले ही कह चुके थे कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट है । उन्होंने 12 साल के कैरियर में 32 खिताब और दो करोड़ डालर पुरस्कार राशि जीती।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे राडिक विम्बलडन में तीन बार उपविजेता रहे । उन्होंने 6-7, 7-6, 6-2, 6-4 से हार के बाद कहा कि मैने अपने कैरियर के हर पल का मजा लिया। पहली बार मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या कहूं। राडिक को ट्विटर पर शुभकामना संदेशों का भी तांता लग गया।
टाइगर वुड्स ने कहा कि खेल के मैदान पर इतनी प्रतिबद्धता के लिये धन्यवाद। तुम्हारी कमी खलेगी। तीन बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने कहा कि मुझे अपने दोस्त की कमी खलेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 11:04