Last Updated: Monday, June 18, 2012, 19:29

नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अजय माकन ने लंदन ओलम्पिक के लिए एक पुरुष युगल टीम भेजने के अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के फैसले पर सवाल खड़ा किया है। माकन के मुताबिक जब दो टीमें भेजने की गुंजाइश है तो फिर एक टीम ही भेजने की तैयारी क्यों की जा रही है।
भारतीय टेनिस से जुड़े इस विवाद पर माकन ने ट्वीट किया है, हम दो टीमें भेज सकते हैं तो फिर एक क्यों भेजें? सबसे बड़ा सवाल यह है कि सानिया का साथ कौन देगा? हम ग्रैंड स्लैम जीतने वाली जोड़ी को क्यों खराब कर रहे हैं?
एआईटीए ने शुक्रवार को कहा कि लिएंडर पेस और महेश भूपति युगल मुकाबलों में खेलेंगे लेकिन भूपति ने पेस के साथ खेलने से इंकार कर दिया। इसके बाद संघ ने पेस के साथ रोहन बोपन्ना को जोड़ा लेकिन सोमवार को उन्होंने भी इससे इंकार कर दिया।
भारत की दो जोड़ियां ओलम्पिक में खेल सकती हैं क्योंकि विश्व के सातवें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पेस स्वाभाविक तौर पर ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं जबकि भूपति और बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी एक टीम के तौर पर ओलम्पिक में खेलने का अधिकार रखती है।
एआईटीए, हालांकि एक टीम ही भेजने को लेकर अडिग है। उसका कहना है कि पेस के साथ चाहे जो भी खेले लेकिन यह जोड़ी ओलम्पिक में देश को पदक दिला सकती है।
21 जून को इस बात का फैसला होना है कि सानिया मिर्जा को मिश्रित युगल के लिए वाइल्डकार्ड मिलेगा या नहीं। इसके बाद ही एआईटीए सानिया और भूपति को इस वर्ग में उतारने को लेकर कोई फैसला करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 19:29