Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 17:51
कुआलालुम्पुर : बहरीन के शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा को आज एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) का नया अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने विवादास्पद पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद बिन हम्माम की जगह ली है। शेख सलमान ने पहले राउंड के मतदान में संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिद्वंद्वी यूसफ अल सरकाल और थाईलैंड के वोरावी माकुडी को पीछे छोड़कर 46 में से 33 मत हासिल किये।
शेख सलमान बहरीन फुटबाल संघ के अध्यक्ष हैं। वह बिन हम्माम का बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेंगे जो 2015 तक था। कतर के बिन हम्माम पिछले साल घूसखोरी और वित्तीय कुप्रबंधन के दावे के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद पद से हट गये थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 17:51