Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 10:24
नई दिल्ली : भारत ने काठमांडो में अगले महीने होने वाले एएफसी चैलेंज कप फुटबाल टूर्नामेंट की तैयारी शिविर के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें विंगर स्टीवन डियास को जगह नहीं मिली है।
स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री की टखने की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है। उन्हें सैफ चैम्पियनशिप के दौरान यह चोट लगी थी। छेत्री के स्ट्राइकर जोड़ीदार जेजे लालपेखलुआ को पिछले महीने आईलीग मैच में चोटिल होने के बाद टीम में शामिल नहीं किया गया है। डिफेंडर महेश गवली और मिडफील्डर क्लाइमेक्स लारेंस जैसे सीनियर खिलाड़ी इस शिविर का हिस्सा नहीं हैं। लारेंस ने कल संन्यास की घोषणा की जबकि गवली पहले ही अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह चुके हैं।
राष्ट्रीय शिविर दुबई में 15 फरवरी से शुरू होगा और अंतिम 23 खिलाड़ियों की सूची की घोषणा बाद में ही जाएगी। एएफसी चैलेंज कप का आयोजन आठ से 19 मार्च तक काठमांडो में होगा। इसके विजेता को आस्ट्रेलिया में 2015 में होने वाले एशिया कप में जगह मिलेगी। टीम 13 फरवरी को नई दिल्ली में एकत्रित होगी और अगले दिन दुबई रवाना होगी। भारत को मस्कट में 23 फरवरी को ओमान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच भी खेलना है। संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
गोलकीपर : करणजीत सिंह, सुभाशीष रायचौधरी, अरिंदम भट्टाचार्य, गुरप्रीत सिंह संधू।
डिफेंडर : निर्मल छेत्री, राजू गायकवाड़, समीर नाईक, गौरमांगी सिंह, अनवर अली, किन्शुक देवनाथ, सैयद रहीम नबी, अर्नब मंडल, गुरजिंदर सिंह।
मिडफील्डर : आदिल खान, एंथोनी परेरा, क्लिफोर्ड मिरांडा, रेइसांग्मी वाशुम, बलदीप सिंह, लेस्टर फर्नान्डिज, रोकस लमारे, फ्रांसिस फर्नांडिज, ज्वेल राजा, मनीष मथानी, लेनी रोड्रिगेज, लालरिंदिका राल्टे।
फारवर्ड : सुनील छेत्री, सुशील सिंह, सीएस साबेथ, मनदीप सिंह और जोकिम अब्रांचेज।
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 15:54