Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 09:33

जोहानिसबर्ग : पाकिस्तान की टीम सियालकोट स्टालियन्स के कप्तान शोएब मलिक ने चैम्पियन्स लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैच में आकलैंड एसेज के हाथों शिकस्त के बाद कहा कि उनकी टीम के पास एक गेंदबाज कम था जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
मलिक ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास एक गेंदबाज कम था। हालात बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थे लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि 130 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन हम इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे।’’ सियालकोट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 130 रन बनाए जिसके जवाब में आकलैंड ने 17.1 ओवर में चार विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया।
आकलैंड के कप्तान गैरेथ होपकिन्स ने कहा, ‘विदेश में यह हमारी पहली जीत है। हम यहां दो हफ्ते पहले आ गए थे जिसका फायदा मिला। हमने हालात से बेहतर सामंजस्य बैठाया।’ चार ओवर में छह रन देकर दो विकेट चटकाने आकलैंड के काइल मिल्स को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों से मैं अच्छी लय में हूं। यहां गेंदबाजी के लिए हालात अच्छे थे। मैंने सिर्फ स्टंप पर गेंदबाजी करने की कोशिश की और मुझे सफलता मिली।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 09:33