एक दिन खत्म हो जायेगा वनडे क्रिकेट: गिलक्रिस्ट-ODI will end one day: Gilchrist

एक दिन खत्म हो जायेगा वनडे क्रिकेट: गिलक्रिस्ट

एक दिन खत्म हो जायेगा वनडे क्रिकेट: गिलक्रिस्टसिडनी : आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि एक दिवसीय प्रारूप अगले तीन साल में ‘इतिहास’ में दर्ज हो जायेगा ।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय बल्लेबाजों में शुमार रहे गिलक्रिस्ट ने कहा कि टी-20 क्रिकेट के आने के बाद आस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट का आकषर्ण कम हो रहा है और 2015 विश्व कप के बाद कोई इसे नहीं देखेगा ।

उन्होंने रेडियो स्टेशन ट्रिपल एम से कहा कि मुझे लगता है कि तीन साल से ज्यादा यह प्रारूप नहीं चलने वाला । गिलक्रिस्ट ने कहा कि 2015 में विश्व कप होना है । टीवी प्रसारकों की वजह से यह तब तक जिंदा रहेगा । उसके बाद शायद यह इतिहास बन जाये । उसके बाद टीवी चैनलों का भी फोकस बाकी दो प्रारूपों पर होगा । (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 15:14

comments powered by Disqus