एक दिसंबर को होगी 28वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन

एक दिसंबर को होगी 28वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन

पुणे : महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 28वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन का यहां एक दिसंबर को आयोजन किया जाएगा जिसका थीम ‘मां के लिये दौड़’ है। ओलंपियन और एशियाई स्टीपलचेज चैंपियन सुधा सिंह और लंबी दूरी की धाविका कविता राउत सहित कई चोटी की एथलीट चार सितंबर को महर्षि कर्वे के मशहूर स्कूल में आधिकारिक तौर पर पंजीकरण करेंगे।

पुणे मैराथन के आयोजन सचिव प्रहलाद सावंत ने कहा, कर्वे ने 1886 में एक छोटी सी झोपड़ी में लड़कियों के लिये शिक्षा शुरू करके महिला सशक्तिकरण के अभियान की शुरूआत की थी। आज यह झोपड़ी मशहूर स्कूल बन गया है। उन्होंने कहा, हमारी एथलीट महाराष्ट्र की पारपंरिक साड़ी पहनकर बुधवार को इसी झोपड़ी से अपना आनलाइन पंजीकरण करेंगी। भारतीय एथलेटिक महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 13:26

comments powered by Disqus