एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतेंगे: महेंद्र सिंह धोनी

एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतेंगे: महेंद्र सिंह धोनी

एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतेंगे: महेंद्र सिंह धोनीज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2015 में एक बार फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के लिए आश्वस्त हैं। उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में भारत एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतेगा। 2015 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा।

धोनी ने मंगलवार को आईसीसी वेबसाइट से कहा, मुझे पूरा विश्वास है हम एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने में सफल होंगे। हाल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की जीत ने टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ाया है। मुझे विश्वास है कि यह जीत हमें 2015 वर्ल्डकप की तैयारी में काफी सहायता पहुंचाएगी।

32 वर्षीय कप्तान ने वादा किया कि घरेलू मैदान मुंबई में 2011 में जीते गए विश्वविजेता के ताज को भारत के पास बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगा।

उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप प्रत्येक क्रिकेटर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह चार साल में एक बार होता है। 2011 में मुंबई में जीत का स्वाद चखा और इसे बचाए रखने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।

आईसीसी ने मंगलवार को 2015 वर्ल्ड कप के शेड्युल की घोषणा की । इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के एक ग्रुप में रखा गया है। वर्ल्ड कप 15 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल 29 मार्च को खेला जाएगा।

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 19:59

comments powered by Disqus